रविवार, 12 जून 2011

जैसे चाहूँ उसे नचाती हूँ.




Add caption

ग़ज़ल

जैसे चाहूँ उसे नचाती हूँ.
बहुत गहरे में, मैं डुबाती हूँ.

ताज़ दिल्ली का बचाने के लिए,
रात में लाठियां चलाती हूँ.

लोग भूखे मरें या गोली से,
देश की धज्जियाँ उड़ाती हूँ.

अफ़्ज़लों और कसावों को अपने,
घर में दामाद मैं बनाती हूँ.

मुंबई जल गयी तो क्या ग़म है,
हादसे सारे भूल जाती हूँ.

आईना जो भी दिखाये मुझको,
अपने कुत्तों से फिर कटाती हूँ.

ठोकरों में हैं सर सभी के मेरे,
आग पानी में मैं लगाती हूँ.

रंग भगवा जो देखूँ सपनें में.
फिर तो सोते से जाग जाती हूँ.

आँधियां तेज हो चली अब तो,
मुल्क को अब कहाँ सुहाती हूँ ?

 हमने फेश बुक पेज पर उपरोक्त फोटो देखी और ये ग़जल हो गयी. दिल्ली में रात के समय जिस तरह रामदेव बाबा और उनके अनुयायी देश प्रेमी माँ बहिनों वृद्धो, साधु सन्यासियों  पर लाठियों और टीयर गैस से हमला कर निष्कासित किया गया वह बर्बरता पूर्ण कांड भुलाने जैसा नहीं है और उसके बाद देश के हुक्मरानों जैसे उसे जाइज़ ठहराया उसके बाद लोगों रचनाकारों का गुस्सा अपने अपने ढंग से व्यक्त हो रहा है हम भी उनमें से एक हैं.

डॉ.सुभाष भदौरिया ता.12-6-2011


9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सटीक टिप्पणी आज की व्यवस्था पर...आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 14 - 06 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    साप्ताहिक काव्य मंच- ५० ..चर्चामंच

    जवाब देंहटाएं
  3. सुभाष जी, कार्टून बहुत ही सशक्‍त है। लेकिन दुख भी बहुत होता है देश की इस अवस्‍था को देखकर। आज देश की ऐसी स्थिति हो गयी है कि देश के प्रधानमंत्री का ऐसा कार्टून बने? लेकिन लोग अपने गुस्‍से को कब तक दबाकर रख पाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुभाष भदौरिया जी बहुत खूब...

    Excellent ....Outstanding..!

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहद शानदार और करारी चोट करता व्यंग्य ……………आज ऐसे व्यंग्यो की बहुत जरूरत है।

    जवाब देंहटाएं
  6. आज की व्यवस्था पर बहुत सटीक टिप्पणी....धन्यवाद ...

    जवाब देंहटाएं
  7. आज के हालात का सटीक चित्रण ... दोनो माध्यम कमाल के हैं ... अपनी बात मजबूती से कह रहे हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  8. 1-श्री कैलाश शर्माजी आज का व्यवस्था पर टिप्पणी पसन्द आयी आपका आभारी हूँ श्रीमान.
    2-संगीताजी आपने चर्चामंच पर हमारी ग़ज़ल की चर्चा के साथ हमारी दिलकश तश्वीर लगा कई कद्रदानों को हमारे ब्लाग पर भेज दिया शुक्रिया.
    ब्लाग और हमारा दिल दोनों भूतो का डेरा है. लोग आते तो हैं ज़्यादा दिनों कहां ठहरते हैं.
    3-श्रीमती गुप्ता कार्टून किसी और फ़नकार का है हमने तो शब्दों से शिनाख्त की है दुख के साथ सत्य आप भी क़ुबूल करती हैं धन्यवाद.
    4- डॉ.मिस शरद सिंह आपका ब्लाग देखा क्या कमाल का ब्लाग हैं
    Excellent ....Outstanding..! अरे हममें Outstanding होती तो ज़लावतन दूर दराज़ के किसी गाँव में सज़ा याफ्ता मुज़रिम की तरह ग़ज़लें लिखकर ग़म क्यों दूर करते.
    बहरहाल मैं अपने ब्लाग पर आपका इस्तबाल करता हूँ सियासी ग़ज़ल से फिर एक बार रूहानी ग़ज़ल की ओर आपका ब्लाग मुझे ले जायेगा.
    आपके ब्लाग पर खज़ुराहो की मूर्तियों का मंजर तो जान लेवा हैं.
    दिनकर की महाकृति उर्वशी की याद दिला दी आपने.कविता के साथ एक नज़र भी है आपके पास उसका भी आपके ब्लाग पर जाकर पता चला.आते जाते रहिए.
    5- वंदनाजी मैं ग़ज़लें बहुत डूब कर कहता हूँ किनारो पे तमाशा देखना मेरी फितरत कहां इसके जोख़म हैं मैं उठा रहा हूँ.
    6- महेश्वरीजी आपको रचना पसन्द आयी धन्यवाद आपकी भी.
    7- दिगम्बर नासवाजी आपने दोनों माध्यमों को सराहा वास्तव में इस कृति को बनाने वाले रचनाकार का मैं दिल से आभारी हूँ जिसने मुझसे ये ग़ज़ल लिखवाली.

    जवाब देंहटाएं
  9. घर में दामाद "में" बनाती हूँ.

    (यहाँ मात्रा शुद्ध कर लें)

    जिसके भी ह्रदय में देश की दुर्दशा के लिए क्षोभ होगा, वह इस रचना की प्रशंसा किये बिना नहीं रह पायेगा...

    बहुत ही सटीक लिखा है आपने....

    जवाब देंहटाएं