ग़ज़ल
तेरी ख़ुश्बू को इसमें ढूंढ़ते हैं.
मेरे साथी मोबाइल सूँघते हैं.
मैं डीलिट यूँ तो कर देता हूँ सब कुछ,
मगर आँसू कहां ये सूखते हैं ?
तुम्हीं कह दो कहूँ, क्या उनसे अब मैं,
तेरे बारे में अब सब पूछते हैं.
ज़रा सी बात पे रूठे हो तुम तो,
कहीं अपनों से ऐसे रूठते हैं.
गिरे हैं टूटकर शाखों से पत्ते,
चले आओ कि हम भी टूटते हैं.
डॉ. सुभाष भदौरिया गुजरात ता.04-04-2015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें