ये ग़ज़ल आदरणीय जशवंत पटेलजी के नाम है जिन्होंने कल एक सामजिक मिलन प्रसंग में बताया कि वे हमारे ब्लाग को नियमित पढ़तें हैं. उनके कार्ड से पता चला कि वे गुजरात स्टेट केमेस्ट ड्रगिस्ट एसोसियेशन के प्रमुख हैं और जाने माने राष्ट्र सेवी हैं. उन्हें हमारे आक्रमक तेवर बहुत पंसद हैं. हमने कहा साहब हमारा जन्म गुजरात का है जहां बब्बर शेर पाये जाते हैं हमारी तासीर भी कुछ वैसी है क्या करें इस गुजरात की मिट्टी का ही असर है जो गाँधी और सरदार पटेल जैसों को जन्म देती है.
ग़ज़ल
इक उम्र हुई हमको घर अपना बनाने में.
कुछ देर तो होगी ही दुश्मन को गिराने में.
पूछो न मिला क्या है सर ऊँचा उठाने में.
ईनाम हमारे सर रक्खा है जमाने में.
सरहद पे हमारी तुम करते तो हिमाकत हो,
भागोगे कहाँ बोलो, जब लेंगे निशाने में.
कट जाये जो सर अपना, धड़ लडता है मैदा में,
पुरखों का लहू अब भी है अपने ख़ज़ाने में.
तुम लोग अँधेरों, के हामी हो हमें मालूम,
बुझ जाओ न तुम ख़ुद ही कहीं हमको बुझाने में.
कश्मीर की वादी में माना कि वो बहके हैं,
है हाथ तुम्हारा भी ये आग लगाने में.
बाँधे हो लबे साहिल इन रेत के महलों को,
देरी नहीं लगती है तूफान के आने में.
ये बात अलग है कि इक पल को नहीं भूले,
कोशिश तो बहुत की है उस शय को भुलाने में.
चूहों से कहो चूँ चूँ, कर के वो जगाये मत,
ख़तरे हैं बहुत ख़तरे शेरों को जगाने में।
ग़ज़ल
इक उम्र हुई हमको घर अपना बनाने में.
कुछ देर तो होगी ही दुश्मन को गिराने में.
पूछो न मिला क्या है सर ऊँचा उठाने में.
ईनाम हमारे सर रक्खा है जमाने में.
सरहद पे हमारी तुम करते तो हिमाकत हो,
भागोगे कहाँ बोलो, जब लेंगे निशाने में.
कट जाये जो सर अपना, धड़ लडता है मैदा में,
पुरखों का लहू अब भी है अपने ख़ज़ाने में.
तुम लोग अँधेरों, के हामी हो हमें मालूम,
बुझ जाओ न तुम ख़ुद ही कहीं हमको बुझाने में.
कश्मीर की वादी में माना कि वो बहके हैं,
है हाथ तुम्हारा भी ये आग लगाने में.
बाँधे हो लबे साहिल इन रेत के महलों को,
देरी नहीं लगती है तूफान के आने में.
ये बात अलग है कि इक पल को नहीं भूले,
कोशिश तो बहुत की है उस शय को भुलाने में.
चूहों से कहो चूँ चूँ, कर के वो जगाये मत,
ख़तरे हैं बहुत ख़तरे शेरों को जगाने में।
उपरोक्त तस्वीर एन.सी.सी। युनिफोर्म में हमारी यानि केप्टन सुभाष भदौरिया की है हमारे चाहने वाले देखकर खुश हों जलनेवाले जलें आमीन.
ता.10-11-08 समय-10-45AM.
ता.10-11-08 समय-10-45AM.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें